Article 370 Box Office Collection: यामी गौतम अपनी एक्टिंग से हर बार फैंस को चौंकाकर रख देती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. यामी की हाल ही में फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. क्रिटिक के साथ लोगों के भी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई की थी और अब वीकडे पर भी अच्छी कमाई कर रही है. आर्टिकल 370 का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. ये कलेक्शन बाकी दिनों की तुलना में कम है लेकिन वीकडे के हिसाब से ठीक है.


आर्टिकल 370 की बात करें तो इसमें यामी गौतम के साथ अरुण गोविल और किरण कर्माकर लीड रोल में नजर आए हैं. अरुण गोविल ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है तो किरण ने अमित शाह का. वहीं यामी एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं हैं.  फिल्म में आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद उससे प्रभावित होने वाली चीजों के बारे में दिखाया गया है.


चौथे दिन किया इतना कलेक्शन



  • आर्टिकल 370 के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़, दूसरे दिन 7.4 करोड़, तीसरे दिन 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.15 करोड़ हो गया है.

  • आर्टिकल 370 को काफी पसंद किया जा रहा है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है इस वजह से ये फिल्म वीकेंड पर शानदार कमाई करेगी. वीकडे में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम रह सकता है.

  • वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 34 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.


आर्टिकल 370 को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. यामी और आदित्य पहले ही भी साथ में फिल्म ऊरी में काम कर चुके हैं. उरी को भी आदित्य ने ही प्रोड्यूस किया था.


ये भी पढ़ें: Crakk Box Office Collection Day 4:विद्युत जामवाल की 'क्रैक' मंडे टेस्ट में हुई बुरी तरह फेल, चौथे दिन का कलेक्शन शॉकिंग