बिग बॉस के घर में अर्शी को लोगों ने काफी पसंद किया है. लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार फॉलो करते रहते हैं. अब हाल ही में अर्शी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो फोटोग्राफर के साथ बातचीत करती दिख रही हैं. वहीं वो फोटोग्राफर्स को मास्क उतारकर पोज देती भी दिखाई देती है.

अर्शी खान ने की फोटोग्राफर्स से मस्ती

सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में अर्शा फोचोग्राफर्स से मस्ती करती नजर आ रही है. वहीं एक फोटोग्राफर ने अर्शी की तारीफ करते हुए कहा कि पिंक कलर में आप अच्छी लग लग रही हो, तो इसपर अर्शी ने जवाब दिया कि पिंक कलर अच्छा लगता है ठीक है,लेकिन तुम मुझसे डर क्यों रहे हो, मैं क्या बिग बॉस में ज्यादा डराती थी क्या?. इसके बाद फोटोग्राफर्स उनका शायरी का तारीफ करते हैं.तो अर्शी वहां सबके लिए एक शायरी भी बोलती है. वो कहती है कि, प्यार किया है तो वफा भी करेंगे, खुदा ने चाहा तो निकाह भी करेंगे. इसके बाद वो मास्क हटाकर पोज देती है और चली जाती है.

बिग के दो सीजन में नजर आ चुकी है अर्शी

बता दें कि अर्शी बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी.और फिनाले से दो हफ्ते पहले शो से बाहर हो गई. बाहर आने के बाद उन्होंने शो के कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, अली गोनी और राहुल वैद्य के लिए सभी से वोट अपील भी की थी.

ये भी पढ़ें-

TV TRP List: 'अनुपमा' और 'इमली' ने फिर किया टॉप, इंडियन आइडल 2020 टॉप 5 से बाहर

खेत में काम कर रहे लोगों से मिलन पहुंचे एक्टर धर्मेंद्र, कहा- वीडियो शेयर कर लिखा- कोई छोटा, बड़ा नहीं होता