Amaal Mallik Birthday: बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे. सिंगर ने खुलासा किया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता तोड़ने का भी ऐलान किया था. लेकिन आज आज सिंगर के बर्थडे पर उनके अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया और अमाल खूब प्यार भी लुटाया.

भाई के बर्थडे पर अरमान ने लिखा इमोशनल नोट

अरमान मलिक ने अपने बड़े भाई अमाल मलिक के लिए ये खास पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. अरमान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से पहले में दोनों भाई एकसाथ काफी खुश दिख रहे हैं. वही दूसरी में दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें उनके किसी वेकेशन की लग रही है.जिसमें दोनों डैशिंग लुक में दिखे.

हमें कोई अलग नहीं कर सकता

अरमान ने भाई के साथ ये तस्वीरें शेयर करते हुए उनको बर्थडे भी विश किया. सिंगर ने लिखा कि, ‘कुछ भी हमें तोड़ नहीं सकता, कुछ भी हमें अलग नहीं कर सकता.जब तक मेरा दिल धड़कता रहेगा मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा. तुम्हारे साथ, मैंने हमेशा खुद को सुरक्षित, देखा हुआ और संपूर्ण महसूस किया है..यही बड़े भाई होते हैं... आत्मा के रक्षक.जन्मदिन मुबारक हो मेरे शेर, मैं चाहता हूं कि तुम्हारे चेहरे पर ये मुस्कान हमेशा आती रहे बारी बारी..’

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि कुछ वक्त अमाल ने परिवार से रिश्ता तोड़ते हुए चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि, 'मैं अब और चुप बिल्कुल भी नहीं रह सकता हूं. सालों तक मैंने अपने खुद के सपनों को छोड़कर परिवार के लिए मेहनत की, लेकिन इसके बाद भी मुझे कम आंका जाता है. पिछले 10 सालों के दौरान मैंने 126 के करीब गाने बनाए, लेकिन फिर भी मुझे अक्सर नीचा दिखाया गया. हम दोनों भाइयों ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाया, लेकिन माता-पिता के कारण हमारे रिश्तों में दूरियां आ गई.इसलिए मैं अपने परिवार से सभी रिश्ते खत्म कर रहा हूं. अब मेरी बातचीत सिर्फ प्रोफेशनल होगी..' हालांकि अब सिंगर ने ये पोस्ट डिलीट कर दी है.

ये भी पढ़ें -

Top 5 Most Watched Series: रिलीज होते ही ‘राणा नायडू’ की टॉप 5 में एंट्री, देखिए नंबर 1 पर किसका रहा कब्जा