Ira Khan on World Suicide Prevention Day 2023: आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई की थी. वहीं अब आयरा ने वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे पर अपने डिप्रेशन के दौर पर बात की है और लोगों को किसी भी हाल में खुदकुशी जैसा कदम न उठाने की सलाह दी है.


आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. दोनों के अलग होने के बाद आयरा काफी डिस्टर्ब हो गई थीं और वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. उन्होंने बताया था कि वे अपने कमरे में रोती रहती थीं और खाना भी नहीं खाती थीं. लेकिन उन्होंने इन सब चीजों से ओवरकम कर लिया है. 


'ये ख्याल ही इतना डरावना होता है कि...'
एक वायरल वीडियो में आयरा कहती हैं, 'आज वर्ल्ड सुसाइड प्रीवेंशन डे है यानि कि आत्महत्या से लोगों को बचाने का दिन. अगर किसी के मन में आत्महत्या का विचार है तो उन्हें बहुत डर लगता है. ये ख्याल ही इतना डरावना होता है कि वो इसे किसी को भी बताने से डरते हैं. लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगे तो उन्हें लगेगा कि कोई है जो डरेगा नहीं कि मेरे मन में ऐसा विचार है.'


आयरा ने आगे कहा, 'बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वो इस टॉपिक पर बात करेंगे तो उनके मन में भी इस तरह का आत्महत्या का ख्याल आने लगेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. आपको इसके बारे में डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि खुलकर बात करने की जरूरत है.'


बता दें कि आयरा ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई की थी. नुपुर शिखरे एक जिम ट्रेनर हैं. आयरा अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. वे सोशल मीडिया पर नुपुर के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.


ये भी पढ़ें: इलाज के लिए Dharmendra को अमेरिका ले गए Sunny Deol, इतने दिनों तक विदेश में रहेंगे एक्टर, रखेंगे पिता का ख्याल