Gabriella Demetriades Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. मदरहुद के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर फिल्मों में कमबैक के लिए तैयार हैं. गैब्रिएला के अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेकर उनके लीडिंग मेल स्टार तक की जानकारी सामने आई है. 


अर्जुन रामपाल ही होंगे गैब्रिएला के हीरो
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स एक मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि उन्हें लोग बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के तौर पर ज्यादा जानते हैं. लेटेस्ट खबर है कि, गैब्रिएला जल्द ही एक अनाम फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ ही स्क्रीन शेयर करेंगी.


फैशन ही है मेरा पहला प्यार
अपने नये प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, “एक फिल्म निर्माता अर्जुन के साथ प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए आए थे और वह मुझसे मिले तो फिल्म के एक पार्ट के लिए मुझे ऑफर किया. मैं खुद भी क्रिएटिव इंसान के तौर पर खुद को लिमिटेड नहीं करना चाहती हूं, इसलिए मैंने इसके लिए हामी भर दी. हालांकि मैं पूरी तरह से एक्टिंग में नहीं जा रही हूं क्योंकि फैशन मेरा जुनून है, लेकिन मैं कोई भी अच्छे मौके लेना चाहूंगी. "


एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने रोल के बारे में भी बताया, गैब्रिएला कहती हैं, “मैं एक ब्रिटिश-भारतीय पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाऊंगी, जो अर्जुन के करेक्टर की जांच कर रही है. उनके किरदार का मुझ पर क्रश है, इसलिए हमारे बीच एक रोमांटिक एंगल भी है (हंसते हुए)। मैं अपने डायलॉग हिंदी में बोलूंगी और इसमें अर्जुन मेरी मदद कर रहे हैं. हमने यूके में फिल्म की शूटिंग की."


ऐसा रहा है गैब्रिएला का करियर
करीब एक दशक पहले जब गैब्रिएला दक्षिण अफ्रीका से भारत आईं तो उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया था. वह  अली फज़ल की फिल्म सोनाली केबल में विलेन के रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस नागार्जुन के साथ एक तेलुगु फिल्म का भी हिस्सा थीं. इसके तुरंत बाद, सक्सेसफुल मॉडल रहीं गैब्रिएला ने अपना फैशन लेबल शुरू किया था लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉरपुलैलिटी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर मिली है. गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल  पिछले 5 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में हैं. साल 2019 में कपल बेटे एरिक के पेरेंट बने थे. 


यह भी पढ़ें- समांथा से लेकर नयनतारा तक....इतनी पढ़ी-लिखी हैं साउथ की ये हीरोइनें, कही जाती हैं 'ब्यूटी विद ब्रेन'