मुंबई: बॉ़लीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने सरकार से उन लोगों के खिलाफ 'कड़ी' कार्रवाई करने की अपील की है, जिन्होंने 'पद्मावत' के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर हमला किया था. हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को इस हमले के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.



उन्होंने ट्वीट किया, "हैरान करने वाली बात यह है कि हम एक स्कूल बस की रक्षा नहीं कर सकते. कृपया कड़ी कार्रवाई करे भारत सरकार."


 


आपको बता दें कि विवादों के बीच फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और इसे लोगों का प्यार भी बेशुमार मिल रहा है. फिल्म ने भारत के अलावा विदेशो में भी अच्छी शुरूआत हासिल की है.


अर्जुन की अगली फिल्म 'नास्तिक' है. यह एक इंस्पेक्टर की कहानी है कि वो किस तरह एक बच्चे के नजरिए को बदलती है. इस फिल्म का निर्देशन शैलेश वर्मा ने किया है और बजरंगी भाइजान की बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है.