Arjun Pratap Bajwa On Dating With Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले कई दिनों से अर्जुन प्रताप बाजवा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल दोनों को साथ में वेकेशन मनाते हुए देखा गया था. जिसके बाद इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थी. अब अर्जुन प्रताप ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की और कहा कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.

सारा अली खान संग रिश्ते पर क्या बोले अर्जुन ?

सारा अली खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा ने हेशा चिमाह से बात करते हुए कहा कि,  लोग सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. दूसरे क्या लिख ​​रहे हैं या क्या कह रहे हैं. इसपर ध्यान देने की जगह मैं अपना सारा ध्यान अपने करियर पर दे रहा है. ये सब सिर्फ अफवाहें हैं. इसलिए लोग जो भी लिख रहे हैं, ये उनका काम है. वो अपना काम कर रहे हैं. ये सब चीजें मुझे परेशान नहीं करता है."

कौन हैं सारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा?

बता दें कि अर्जुन प्रताप राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. जो पंजाबी में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं. अर्जुन खुद एक सुपर मॉडल, एमएमए फाइटर और बॉलीवुड इनसाइडर हैं. इसके अलावा अर्जुन बाजवा अभी तक अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' सहित कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर सहायक बनकर काम कर चुके हैं.

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं सारा

बात करें सारा अली खान के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस आखिरी बार विजय वर्मा के साथ फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थी. फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स भी अहम किरदारों में थे. बता दें कि इन दिनों सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान की देखभाल कर रहे हैं. हाल ही में सैफ पर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया था. जिसक बाद वो पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे.

ये भी पढ़ें-

गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा को मिली बड़ी कामयाबी, ऑस्कर में नॉमिनेट हुई ‘अनुजा’