Anshula Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) आज 33 साल हो चुकी हैं. बीती रात अपनी बहन का बर्थडे मनाने के लिए जहां जाह्नवी और खुशी कपूर अर्जुन के घर पहुंची थी. वहीं अब अर्जुन ने भी अंशुला को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है. इसके लिए एक्टर ने एक बहुत क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.


अर्जुन ने बहन के लिए शेयर किया वीडियो


अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर का एक क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जो क्रिसमस सेलिब्रेशन का है. इसे शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘अपराध में मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं..जीवन में आपके रहते कोई भी मिशन असंभव नहीं लगता..’ वीडियो में अर्जुन और अंशुला कभी गेम खेलते, तो कभी अपना फूड एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाई-बहन की ये मस्ती अब फैंस का खूब दिल जीत रही है.  



बोनी की पहली पत्नी की बेटी हैं अंशुला


बता दें कि अंशुला कपूर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. जो उनकी पत्नी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर से है. अर्जुन भी मोना और बोनी के ही बेटे हैं. अब मोना इस दुनिया में नही है. उनका निधन साल 2012 में हुआ था. अंशुला भले ही अपने भाई की तरह फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन अपने दम पर वो एक लग्जरी लाइफ की मालकिन हैं.


जाह्नवी और खुशी पहुंची थीं अर्जुन के घर


वहीं बीता रात अंशुला को बर्थडे विश करने के लिए जाह्नवी और खुशी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ सौतेले भाई अर्जुन के घर पहुंची थी. इस दौरान दोनों एकदम सिंपल लुक में नजर आई. दोनों का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Birthday Special: मुंबई में अपने पति अक्षय कुमार के साथ इस आलीशान बंगले में रहती हैं ट्विंकल खन्ना, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें