Loveyapa Review: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लवयापा को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. छोटी बहन खुशी की फिल्म देखने के बाद अर्जुन कपूर ने तारीफ में पोस्ट शेयर किया है. लवयापा को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अर्जुन के अलावा उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने भी लवयापा देखने के बाद खुशी के लिए पोस्ट किया है.
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है. लवयापा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो खुशी कपूर. डेटिंग से जुड़ी सभी समस्याओं से जुड़ी इस यंग रोमांटिक कॉमेडी को देखना बहुत मजेदार है... हल्की-फुल्की और मजेदार... मुझे यकीन है कि ऑडियन्स भी इसका आनंद लेंगे... बड़े पर्दे पर आपका स्वागत है.
जाह्नवी ने भी शेयर किया पोस्टजाह्नवी ने खुशी के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा-मेरी खुशु रोमांटिक कॉमेडी ला रही है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है खुशु, अपना सिर नीचे रखने और कड़ी मेहनत करने और इतनी ईमानदारी, निष्ठा, ताकत और दयालुता के साथ जो तुम्हें पसंद है उसे करने के लिए. लवयापा कल से आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में. मस्ती, हंसी, फ्रेश एनर्जी के साथ सबसे प्यारी छोटी रोमांटिक कॉमेडी, लेकिन शायद यह सिर्फ़ मेरी वजह से है क्योंकि मुझे अपनी खुशु को रोते हुए देखना बिल्कुल पसंद नहीं है!!!!!!!! पीएस. जब मेरी फ़िल्म रिलीज़ होगी तो बेहतर होगा कि तुम मेरे चेहरे वाली टी-शर्ट पहनो.
लवयापा की बात करें तो खुशी कपूर और जुनैद के साथ फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. लवयापा का क्लैश हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार से हुआ है. दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: हमले के बाद भाई सैफ की खैरियत के लिए बहन सबा पटौदी ने किया ये काम, तस्वीर शेयर कर झलक भी दिखाई