Saba Pataudi On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर जनवरी के महीने में उनके घर में घुस एक चोर ने चाकू हमला कर दिया था जिसमें एक्टर को काफी चोटें आई थीं. उनकी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी. पांच दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद एक्टर डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे. अब सैफ पहले से काफी बेहतर हैं. वहीं अब सैफ की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई, भाभी करीना और उनके दोनों बच्चों तैमूर और जेह की सलामती के लिए 'कुरान ख्वानी और सदका' किया है.
सैफ-करीना और तैमूर-जेह की सलामती के लिए सबा ने किया ये कामसैफ अली खान की बहन सबा उनसे बेहद प्यार करती हैं और हमेशा अपने भाई और परिवार की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं. वहीं सैफ पर हुए हमले के बाद सबा ने अपने भाई और परिवार की खैरियत के लिए 'कुरान ख्वानी और सदका' किया. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कुरान ख्वानी और सदका' की एक झलक शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा, “फेथ ..मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. इसलिए भाई और परिवार के लड़कों टिम और जेह और भाभी के लिए कुरान ख्वानी और सदका भी किया गया. सुरक्षा हमेशा.!
सैफ पर 16 जनवरी की तड़के हुआ था हमलाबता दें कि 16 जनवरी को सैफ पर बांद्रा स्थित उनके घर में घुसे एक हमलावर ने हमला किया था. इस दौरान हुई हाथापाई में आरोपी ने सैफ पर चाकू से कई वार किए थे. बाद में हमलावर भाग खड़ा हुआ था और सैफ अपने बेटे तैमूर संग एक ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था.
सैफ अब 'ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स' में आएंगे नजरवहीं रिकवर होने के बाद सैफ 3 फरवरी को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किए गए थे. वे नेटफ्लिक्स के इवेंट में पहुंचे थे.एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. बता दे कि इस फिल्म में वे जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.