Arjun Kapoor Remembers Mother: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर से बहुत प्यार करते हैं. दोनों की एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. अर्जुन अंशुला को हर चीज में बहुत सपोर्ट करते हैं.  हाल ही में अंशुला ने लैक्मे फैशन वीक 2023 में रैम्प वॉक किया. वहां पर अर्जुन कपूर भी मौजूद रहे और उन्होंने अंशुला को बहुत चीयर किया. अब अर्जुन कपूर ने फैशन इवेंट का वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.


अंशुला कपूर ने रैम्प वॉक


अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लैक्मे फैशन वीक में अंशुला कपूर रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं. वह शिमर कॉर्सेट टॉप और हाई स्लिट स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. अंशुला को रैम्प वॉक करता देखकर अर्जुन खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.






अर्जुन कपूर को आई मां की याद


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने अपनी मां मोना सूरी को याद किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आशा है कि आज आप उसे देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं मां. आपको बहुत याद किया. काश आप वहां पर होती और देख सकती कि आपकी बेटी बड़ी होकर क्या बन गई है. तुम पर बहुत गर्व है अंशुला. तुम मुझे कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित करती हो अंशुला'. अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर अंशुला कपूर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'आई लव यू भाई'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 


अर्जुन कपूर की फिल्में


गौरतलब है कि अर्जुन कपूर ने पिछली बार कुत्ते फिल्म में काम किया था, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतर पाई. इसमें अर्जुन कपूर ने तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. अब अर्जुन कपूर बहुत जल्द लेडी किलर फिल्म में दिखेंगे, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे हैं. इसके डायरेक्टर अजय बहल हैं.


यह भी पढ़ें-Satish Kaushik Death: 'मेरे पप्पू पेजर नहीं रहे'- सतीश कौशिक के निधन से दुखी गोविंदा ने ऐसे दी दोस्त को श्रद्धांजलि