अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हुआ करते थे. दोनों एक-दूसरे से कभी प्यार करते थे और अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. कई सालों तक डेट करने के बाद अर्जुन और मलाइका के रास्ते अलग हो गए थे. अब ब्रेकअप के लंबे समय के बाद दोनों मिले और इस तरह से गले लगाया कि उन्हें देखकर कोई कहेगा नहीं की इनका ब्रेकअप हो चुका है.

Continues below advertisement

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फिल्म होमबाउंड की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे पहुंचे थे. जहां पर अर्जुन और मलाइका का आमना-सामना हुआ. होमबाउंड में जाह्रवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग का ही अर्जुन और मलाइका का वीडियो वायरल हो रहा है.

अर्जुन ने मलाइका को लगाया गलेवायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा जब आमने-सामने आते हैं तो बहुत ही प्यार से हग करते हैं जैसे कि दोनों के बीच कभी ब्रेकअप ही न हुआ हो. दोनों को इस तरह देखने के बाद फैंस के बीच फिर चर्चा में बन गए हैं. फैंस इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Continues below advertisement

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शनइस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है ये दोनों एक-दूसरे को मिस करते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- यार ये दोनों साथ ही अच्छे लगते हैं. एक ने लिखा- जब आप एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो समझ होती है, प्यार में नफरत नहीं होती.

बता दें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साल 2024 में अलग हो गए थे. दोनों ने कई साल डेट किया था. मगर मुश्किल समय में भी अर्जुन मलाइका के साथ खड़े रहे. जब मलाइका के पिता का निधन हुआ था तब अर्जुन उनके साथ ही नजर आए थे. उस समय तक ये कपल अलग हो चुका था.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, लिस्ट में सबसे अमीर बॉलीवुड घराने की बहू का नाम भी है