मुंबई : अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में एक बिहारी लड़के का किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए अर्जुन ने बिहार में खासा समय भी बिताया, ताकि वह अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझ सकें.
अभिनेता शूटिंग शुरू होने से तकरीबन दस दिन पहले ही बिहार पहुंच गए और वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की, ताकि वह उनकी बोली और व्यवहार को अच्छी तरह समझ सकें. उन्होंने बिहारी लहजे में बोलना सीखा. वह खास तौर पर यह सीखना चाहते थे कि बिहार का एक लड़का, जिसे अंग्रेजी नहीं आती, वह आखिर किस तरह से इस भाषा का उच्चारण करेगा? अर्जुन डबिंग के दौरान भी वह भाषा के कोच को अपने साथ ले गए थे. सूत्रों के अनुसार, डबिंग में किसी भी तरह का जोखिम न उठाते हुए अभिनेता अपनी बोली पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहे थे.