Ek Villain Returns Box Office Prediction: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल है. हालिया दिनों में 'भूल भुलैया 2' के अलावा अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो अच्छी कमाई के साथ हिट रही हो. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. अब शुक्रवार सामने है, एक और बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पटानी (Disha Patani), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे है. अब असली परीक्षा सिनेमाघरों में होगी. तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल और पहले दिन क्या कमाई कर सकती है फिल्म. 


बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन:


श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म 'एक विलेन' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में 'एक विलेन रिटर्न्स' पर काफी दबाव बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन के साथ जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिला. विलेन की वापसी पर ये फिल्म बनी है लेकिन ट्रेलर में अंत तक ये सस्पेंस बना रहा है कि आखिर विलेन है कौन ? तो यही है फिल्म की यूएपी. फिल्म के बजट की बात करें तो, 70 से 80 करोड़ में ये पूरी फिल्म तैयार हुई है, ऐसे में पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर अगर 'एक विलेन रिटर्न्स' 10 से 12 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोलती है तो फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत होगी. 


फिल्म की कहानी:


'एक विलेन रिटर्न्स' में एक्शन, थ्रिलर के साथ जमकर सस्पेंस आपको देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और टी-सीरीज के बैनर तले शोभा कपूर, एकता कपूर, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है. फिल्म में प्यार और बदले की कहानी आपको देखने को मिलेगी. फिल्म में जॉन अब्राहम या अर्जुन कपूर विलेन विलेन नहीं होंगे, ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है. दिशा पटानी या तारा सुतारिया में से कोई एक इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाली हैं जिससे पर्दा फिल्म में उठेगा. 


स्टारकास्ट फीस:


'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) के लिए दिशा पटानी  सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. फिल्म में वो और तारा सुतारिया ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी. दिशा जहां फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं तो वहीं तारा सुतारिया की फीस 2 करोड़ रुपये है. जॉन अब्राहम फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये ले रहे हैं तो अर्जुन कपूर 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Entertainment News Live: रणवीर सिंह के सपोर्ट में उतरीं विद्या बालन, आलिया भट्ट ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब


Bharti Singh Video: बेटे गोला को इस नाम से बुलाए जाने पर पति हर्ष पर भड़कीं भारती सिंह, कह दी ये बात