नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कूपर एक बार फिर रूपहले पर्दे पर अपने इश्क का जादू बिखेरते नज़र आएंगे. इन दोनों स्टार्स ने इससे पहले फिल्म इश्कजादे में साथ में काम किया था और इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब एक बार फिर ये दोनों साथ में फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म यशराज के बैनर तले बन रही है. आज ही यशराज फिल्मस ने इस फिल्म की घोषणा की है. 




 

आज सोशल मीडिया पर #SandeepAurPinkyFaraar ट्रेंड भी कर रहा हैं.





इस फिल्म को दिबाकर बैनर्जी  डायरेक्ट करेंगे. अर्जुन और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. अर्जुन कपूर ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'यशराज के साथ फिर से काम करना बहुत ही उत्साहजनक है. मैं दिबाकर और परी के साथ फरारा होने के लिए पूरी तरह तैयार हूं,'

वहीं परिणीत ने इस बारे में बताया, 'इश्कजादे के बाद मैं और अर्जुन हमेशा ही दिबाकर के साथ काम करने के बारे में सोचते रहे हैं. वो अलग तरह की फिल्में बनाते हैं जो अपना प्रभाव भी छोड़ती हैं. मैं दर्शकों को कुछ अलग दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'

आपको बता दें कि इससे पहले परिणिती चोपड़ा फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में नज़र आईं थीं जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया. वहीं अर्जुन कपूर इससे पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड' में नज़र आ चुके हैं.