बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. अब एक बार फिर से ये दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए. ऐसे में अर्जुन और मलाइका ने इस दौरान की तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

अर्जुन कपूर ने फिल्म मेकर करण जौहर और जोया अख्तर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उनके जानने वालों में फिल्म निर्माता करण जौहर और जोया अख्तर, दो सबसे अच्छे, मजाकिया और सबसे मनोरंजक लोग हैं. अर्जुन ने सोमवार को अपने साथ की 'कॉफी किंग' करण और 'गली गर्ल' जोया की एक तस्वीर साझा की.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, "सबसे अच्छे, मजाकिया और सबसे मनोरंजक लोगों में से दो जिन्हें मैं जानता हूं!" आपको बता दे कि ये सभी मेलबर्न में एक फिल्म समारोह से वापस लौट रहे थे.

वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी इस दौरान की खास तस्वीर शेयर की हैं. मलाइका तस्वीर में उनका पूरा ग्रुप साथ ही दिखाई दे रहा है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मलाइका और अर्जुन दोनों ही एक दूसरे के काफी क्लोज दिखाई दे रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन आगामी फिल्म 'पानीपत' में नजर आएंगे, जो आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक फिल्म है. फिल्म में कृति सेनन और संजय दत्त भी हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा टेलीविजन रियलिटी शोज और फैशन शोज में बिजी रहती हैं. आपको बता दें कि दोनों में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अपने रिलेशन को सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए ऑफिशियल किया था.