वरुण धवन और सारा अली खान स्टार 'कुल नंबर 1' का फर्स्टलुक आज रिलीज कर दिया गया है. सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म का ये फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की फर्स्ट लुक रिलीज किया है.


इसे शेयर करते हुए वरुण ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. वरुण ने लिखा, ''कुली नंबर 1 साल 2020 की 1 माई को रिलीज होगी. हट जाओ बाजू आया राजू.''


वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सारा अली खान की आवाज सुनाई दे रही है. सारा अली खान इसमें 'ए कुली..' कहती नजर आ रही हैं जो लगातार रिपीट हो रही है. इसके अलावा फिल्म के इस फर्स्ट लुक में कहा गया है कि ये डेविड धवन 45वीं फिल्म है. इसमें वरुण धवन को कुली एक अवतार में देखा जा सकता है.





इसके अलावा फिल्म से सारा अली खान का भी फर्स्ट लुक रिवील किया गया है. एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें सारा अली खान और वरुण धवन साथ में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में जहां वरुण धवन कुली के अवतार में दिख रहे हैं वहीं सारा अली खान बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.


ये फर्स्ट लुक शेयर करते हुए वरुण ने मजेदार पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, ''हीरोइन तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरा पोस्टर लाया. 22वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. 1 मई 2020 को मिलते हैं दोस्तों.''





बता दें कि ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'कूली नंबर 1' का रीमेक है. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस समय फिल्म की शूटिंग बेंकॉक में हो रही है.


कुछ रोज़ पहले वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शेविंग कराते नज़र आ रहे थे. उन्होंने वीडियो में बताया था कि वो 'कूली नंबर 1' के लिए अपनी दाढ़ी बनवा रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कंचन, कादर खान, शक्ति कपूर और हरीश कुमार जैसे कलाकार नज़र आए थे.