Arhaan Khan Guitar Performance Video: अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं. वहीं अब कपल की शादी का एक और वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें अरबाज खान के बेटे गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. अरहान का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


अरहाना खान की वीडियो हुए वायरल


दरअसल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो अरबाज के दूसरे निकाह का है. वीडियो में अरहान अपने पापा अरबाज के लिए गिटार परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में अरबाज खान की भी झलक देखने को मिली. जो हाथ में फोन लिए हुए नजर आए. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, आई लव यू पापा.



अरबाज की शादी में बेटे अरहान ने दी परफोर्मेंस


अरहान के इस वीडियो पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट करते हुए माशाअल्लाह कह रहे हैं. अरहान का ये वीडियो अरबाज खान ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भी लगाया था. वीडियो के कैप्शन में अरबाज ने हार्ट की इमोजी बनाई थी.  अरहान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


शूरा खान संग किया है अरबाज ने निकाह


बता दें कि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरा निकाह किया है. जो एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ भी काम कर चुकी हैं. रवीना ने दोनों की शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कपल को बधाई भी दी थी. वहीं दोनों की शादी में अरहान खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान शूरा खान ने अरहान के साथ पोज भी दिए थे.


ये भी पढ़ें-


अरबाज खान की दूसरी शादी पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'गुनाह नहीं किया है'