Arbaaz Khan Reveals Relationship With Helen: सलीम खान ने 1981 में हेलेन से दूसरी शादी की थी. उस वक्त वो न सिर्फ पहले से शादीशुदा थे बल्कि चार बच्चों सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान के पिता भी थे. ऐसे में जब वो हेलेन को घर लाए तो सभी ये सोचने लगे कि उनका परिवार हेलेन को एक्सेप्ट कर पाएगा या नहीं. हालांकि अब इतने सालों बाद सबकुछ साफ है. सलीम के परिवार ने न सिर्फ हेलेन को एक्सेप्ट किया बल्कि अब वो सभी साथ में हंसी खुशी रहते हैं. अब हाल ही में अरबाज खान ने हेलेन और उनके परिवार के बारे में बताया है, साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि हेलेन को कभी उनके पिता सलीम ने उनपर नहीं थोपा बल्कि हर निर्णय समझदारी से लिया.


'हेलेन आंटी ने कभी नहीं की अलग करने की कोशिश'
बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में अरबाज खान ने हेलेन के बारे में बात करते हुए बताया, 'हेलेन आंटी ने कभी भी हमें अलग करने की कोशिश नहीं की.' उन्होंने आगे कहा, 'वो जानते थे कि इन बच्चों के लिए उनकी मां बहुत जरुरी है. उन्होंने कभी भी हमें अलग करने की कोशिश नहीं की. वो बस इस बात से खुश थीं कि उनके जीवन में कोई है और वो वहां रहेगा. वो जानती थीं कि उस शख्स का अपना परिवार उनकी पत्नी और उनके बच्चे हैं, वो उन्हें परेशान नहीं करना चाहती थीं.'


सलमा खान के लिए कठिन था हेलेन को एक्सेप्ट करना
अरबाज खान ने आगे बताया कि उनकी मां के लिए ये कठिन था लेकिन वो दूसरी चीजों की वजह से आगे बढ़ीं. जैसे कि उनके बच्चों और जिस सिचुएशन में वो थीं. उनके माता-पिता ने कई परेशानियां उठाई जिसके बाद उन्हें साथ रहने का मौका मिला. वो इन सब से गुजरे हैं और उबरे भी.


सलीम खान आज भी पकड़कर बैठते हैं सलमा का हाथ
अरबाज ने आगे बताया कि उनके पिता को उनकी मां का हाथ पकड़ना और उनके साथ घंटों टाइम स्पेंट करना अच्छा लगता है. मेरे पिता आज भी मां का हाथ पकड़कर बैठते हैं वो बहुत अच्छा लगता है.


यह भी पढ़ें: RARKPK BO Collection Day 6: घटती कमाई के बावजूद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 60 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानिए-छठे दिन का कलेक्शन