Giorgia Andriani On Breakup: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी शादी की है. अरबाज ने शूरा खान क साथ शादी रचाई है. शूरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. जॉर्जिया ने हाल ही में अरबाज के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में बातचीत की. साथ ही उन्होंने बताया कि सलमान खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी.


जूम से खास बातचीत में जॉर्जिया ने कहा- अरबाज बहुत अच्छे इंसान हैं. हां, हम अलग हो गए हैं और अपने पार्टनर को जाने देने का खालीपन हमेशा रहेगा. किसी को जाने देना आसान नहीं होता है क्योंकि आप किसी के साथ इनवॉल्व होते हैं लेकिन  रिश्ते को खत्म करने के लिए किसी ना किसी को आगे बढ़ना होता है. मैं उनके अच्छे की कामना करती हूं. वहीं मैं अपनी जिंदगी के दूसरे चैप्टर की तरफ बढ़ गई हूं.


सलमान ने दी थी ये सलाह
जॉर्जिया ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें सलाद दी थी. हालांकि उन्होंने वो फॉलो नहीं की.  सलमान खान दिन में चार बार वर्कआउट करते हैं लेकिन उनका फिटनेस रूटीन मुझसे अलग है. तो उन्होंने टिप्स शेयर नहीं किए लेकिन उन्होंने मुझे सुझाव दिया था कि मैं अपना हेयरस्टाइल (फ्रिंज) बदल दूं लेकिन वो मैंने नहीं बदला क्योंकि मुझे वो पसंद है.


अरबाज के लिए हमेशा रहेंगी फीलिंग्स
पिंकविला से बातचीत में जॉर्जिया ने कहा था- उनके मन में हमेशा अरबाज के लिए फीलिंग्स रहेंगी. हम बेस्टफ्रेंड्स थे और मेरे दिल में हमेशा उनके लिए फीलिंग्स रहेंगी. उनका मलाइका के साथ जो रिश्ता था वो कभी हमारे रिश्ते के बीच में नहीं आया. 


रिपोर्ट्स की माने तो कपल का बीते साल ब्रेकअप हो गया था. लेकिन दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई थी. अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा के साथ 23 दिसंबर को शादी की है. शादी में सिर्फ फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें: Priyanka-Malti Photos: कभी रंग-बिरंगी बॉल तो कभी मिट्टी से खेलती दिखी मालती मैरी, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी के साथ प्ले डेट की तस्वीरें