बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी आकृति आहूजा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपारशक्ति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं." इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कार्तिक आर्यन ने लिखा, "बधाई हो." वहीं, सनी सिंह ने लिखा, "बधाई हो मेरे भाई. आप दोनों को ढेर सारा प्यार." इस पोस्ट पर एक्ट्रेस शिल्पा राव ने भी अपना रिएक्शन दिया है, "आप दोनों को बहुत बहुत बधाई." इस पोस्ट पर अपारशक्ति खुराना के फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. 


अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी. अपारशक्ति खुराना बॉलीवु़ड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. इस समय खुराना फैमिली नए बच्चे के आगमन को लेकर बेहद खुश है और नए मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहा है. 






अपारशक्ति ने फिल्म दंगल से किया डेब्यू 


अपारशक्ति सबसे पहले 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया था. इसके बाद से अपारशक्ति कई फिल्मों जैसे- बद्रीनाथ की दुल्हानिया, स्त्री, लुका छुपी, हैप्पी फिर भाग जाएगी, और बाला फिल्मों मे नजर आ चुके हैं. अपारशक्ति सिनेमा में आने से पहले अपने करियर की शुरुआत रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर की.


ये भी पढ़ेंः-


इन अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में पहनी थी शानदार ज्वैलरी, आप भी ले सकते हैं इनसे टिप्स


कथक के बाद दिखाई Kick Power, बॉक्सिंग ग्लव्स पहन रिंग में उतरीं Urvashi Rautela