Anushka Virat Cute Video: 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए जीत हासिल की. वहीं अपने पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के अनुष्का शर्मा भी इस मे मौजूद रही हैं.

Continues below advertisement

वहीं इस बार भी अनुष्का और विराट ने अपनी परंपरा कायम रखी. मैच खत्म होने के बाद फील्ड से ही विराट अपनी पत्नी ने इशारों-इशारों में बातें करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वहीं इसके अलावा कपल का एक और वीडियो सामने आया है जहां दोनों  हाथों में हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद इस जोड़े को टीम होटल में हाथ में हाथ डाले घूमते हुआ देखा गया.सोशल मी़डिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Anushka Sharma ने अरिजीत सिंह के लिए किया पोजवहीं इस मैच के दौरान का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां अरिजीत अनुष्का की तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  दरअसल, मैच के दौरान अरिजीत सिंह ने जब देखा कि अनुष्का शर्मा उनसे कुछ ही दूरी पर बैठी हुई है. ऐसे में उन्होंने बिना देर किए अपना फोन निकाला और अनुष्का से एक फोटो के लिए किक्वेस्ट की. वहीं अनुष्का ने भी खुशी-खुशी सिगंर के लिए जमकर पोज किया.

दूसरी बार प्रेगनेंट हैं अनुष्का शर्माबता दें कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जी हां, अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. हांलाकि, अभी तक कपल ने इसपर कुछ नहीं कहा है. कपल ने साल 2021 में अपनी प्यारी बेटी वामिका का वेलकम किया था. तब से ये दोनों अपनी लाडली के साथ पेरेंटिंग के प्यारे पल एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: काजोल से लेकर Sumona Chakravarti तक, नवरात्रि के पहले दिन पर सितारों ने इस तरह से की मां दुर्गा की पूजा