IPL मैच के लिए विराट को सपोर्ट करती दिखीं अनुष्का, बोलीं 'कम ऑन ब्वॉयज'
ABP News Bureau | 14 May 2018 08:23 PM (IST)
अनुष्का शर्मा ज्यादातर आईपीएल मैच में पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचती हैं. लेकिन आज अनुष्का ने मैदान से पहले सोशल मीडिया पर अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाया. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'कम ऑन ब्वॉयज'.
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा ज्यादातर आईपीएल मैच में पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचती हैं. लेकिन आज अनुष्का शर्मा ने मैदान से पहले सोशल मीडिया पर अपने पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाया. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'कम ऑन ब्वॉयज'. इस पोस्ट के साथ अनुष्का शर्मा ने जो टीशर्ट पहनी थी वो बेहद खास है. अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के नाम के साथ-साथ उन्होंने विराट का जर्सी नंबर भी लिखा हुआ था. आपको बता दें कि 18 नंबर विराट कोहली के लिए बेहद खास है. उन्होंने एक बार इसके पीछे का खुलासा करते हुए कहा था कि 18 नंबर मेरे लिए इसलिए खास है क्योंकि इसी दिन मेरे पिता का निधन हुआ था. बेहद खास है आज का मैच इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सोमवार को अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने प्ले ऑफ के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. एक तरफ जहां पंजाब को पिछले दो मुकाबलों में हार मिली है वहीं आरसीबी दो हार के बाद बाद एक बार फिर जीत की राह पर लौट चुकी है. किंग्स और रॉयल के बीच यह मुकाबला प्ले ऑफ की तस्वीर भी बुहत हद तक साफ कर देगी. आरसीबी को अगर हार मिलती है तो वो इस रेस से बाहर हो जाएगी उसके साथ-साथ मुंबई इंडियंस की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगेगा.