नई दिल्ली: अभिनेता इंदर कुमार की वायरल हो रही वीडियो का सच सामने आ गया है. पहले दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो इंदर कुमार ने अपनी मौत से पहले बनाया था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इस का ऑरिजनल वीडियो जारी किया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ये वीडियो केवल फिल्म का एक सीन है. फिल्म के मेकर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात बताई की उनकी आने वाली फिल्म 'फटी पड़ी है यार' का ये एक सीन है.जो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इस सीन को ही इंदर कुमार की आत्महत्या ये पहले का वीडियो बताया जा रहा है लेकिन ये सच नहीं है. आपको बता दें कि ये इंदर कुमार की आखिरी फिल्म थी. जो उनकी मौत के बाद रिलीज की जाएगी. इंदर कुमार की पिछले साल 28 जुलाई को हार्टअटैक से मौत हो गई थी. उस दौरान दावे किए जा रहे थे कि रेप के आरोपों का सामना कर रहे इंदर कुमार डिप्रेशन में थे. फिल्म के सीन का वीडियो किया गया रिलीज इंदर के वकील का दावा इंदर कुमार के वकील अशोक सरावगी ने इस मामले पर बात करते हुए इस ओर इशारा किया है कि ये वीडियो किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि असली वीडियो है. वकील अशोक सरावगी ने एबीपी न्यूज से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इंदर कई बार उनसे आत्महत्या की बातें किया करते थे और उन्होंने इसकी कोशिश भी की थी. अशोक सरावगी ने कहा, ''इंदर रेप के इल्ज़ाम से काफी परेशान थे. वो इतने व्यथित रहते थे कि मुझसे आत्महत्या‌ करने की बातें करते थे.''