Anushka Sharma-Virat Kohli New Year 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों दुबई में नया साल मना रही हैं. पति विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा ने नये साल 2023 का ग्रैंड वेलकम किया है. कपल देश से बाहर एक लग्जरी न्यू ईयर पार्टी करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने अनुष्का के साथ प्यारी तस्वीर शेयर करके फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी हैं. 

एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए कपलदुबई में नए साल की के जश्न के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों एक-दूसरे को आंखों में आंखें डालकर देखते नजर आए. विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए सालके जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. कपल बेटी वामिका कोहली के साथ दुबई में सेलिब्रेशन करने पहुंचा था. रविवार को, क्रिकेटर ने दुबई के एक रेस्टोरेंट के अंदर अनुष्का के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं. दोनों में से एक फोटो में एक मेज पर बैठे थे और कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगा रही हैं. 

ब्लैक-व्हाइट लुक में दिखे कपलनए साल की पार्टी के लिए अनुष्का ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. वहीं विराट ने सफेद टी-शर्ट और मैचिंग सफेद ट्राउज़र के साथ ऑल-व्हाइट लुक कैरी किया था. विराट ने फोटोज शेयर करते हुए इंस्टाग्राम कैप्शन दिया, "2023" उन्होंने अपने कैप्शन में हार्ट इमोजी भी जोड़ा.. फैंस कपल की तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों को प्यार." एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, "मैं हमेशा आप दोनों को साथ देखना चाहता हूं."

इससे पहले शनिवार को अनुष्का ने दुबई से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिन्हें विराट ने क्लिक किया था. एक्ट्रेस ने फोटो को कैप्शन दिया, "साल के लिए आखिरी डंप!" दोनों साथ में मस्ती करते और ढलते सूरज को निहारते नजर आए थे. 

बता दें कि, अनुष्का और विराट ने साल 2017 में इटली में शादी की थी. कपल ने साल 2021 में पहले बेबी वमिका का स्वागत किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही अगली फिल्म  'चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) में दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. 

यह भी पढ़ें- Ankit Gupta ने ‘बिग बॉस 16’ पर निकाला गुस्सा! कहा- ‘यह गेम मेकर्स को ही उल्टा पड़ रहा है’