Ayushmann Khurrana New Year Wish: न्यू ईयर 2023 (New Year 2023) की धूम हिंदी सिनेमा में भी मची हुई है. तमाम फिल्म कलाकार नए साल के अवसर पर फैंस को बधाईंया दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी अपने चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना का न्यू ईयर विश का ये स्टाइल बाकी सभी सेलेब्स से काफी जुदा है, जो आपके दिल को आसानी से छू जाएगा. 


आयुष्मान खुराना ने अलग अंदाज में किया न्यू ईयर विश


आयुष्मान खुराना ने नए साल की बधाई शायराना अंदाज में दी हैं. रविवार को नए साल के दिन पर आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो के साथ आयुष्मान ने फैंस को न्यू ईयर विश किया है. इस फोटो के कैप्शन में आयुष्मान खुराना ने लिखा है कि- 'नया साल है, फीलिंग पुरानी है. ठंड नहीं लगती, जिंदा जवानी है. न जाने कौन सी बहार लाया है जनवरी है, मुझे तो दिसंबर भी नया सा लगता था.' सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का ये शायराना अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही उनकी इस फोटो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. 






2023 से आयुष्मान खुराना को नई उम्मीद


पिछला साल 2022 आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के फिल्मी करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा. दरअसल बीते साल आयुष्मान खुराना की तीन फिल्में 'अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो' बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं. आलम ये रहा है कि आयुष्मान खुराना की ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.ऐसे में अब आयुष्मान खुराना को इस नए साल 2023 से काफी उम्मीदें हैं.






बता दें कि इस साल आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज होगी. इस फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लीड रोल में मौजूद है. मालूम हो कि 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- Animal First Look: न्यू ईयर पर आधी रात में जारी हुआ 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर, खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर