Anushka Sharma Birthday Special: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो दो बच्चों एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय की मां है. अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं. उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. तीनों खान, शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ भी काम किया है. हालांकि, उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी रहीं जो चली नहीं.


शाहरुख के अपोजिट किया था डेब्यू


अनुष्का शर्मा ने 2008 में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ रोमांस करती दिखी थीं. फिल्म सुपहिट थी और फिल्म का टोटल कलेक्शन 84.68 करोड़ था.


इसके बाद वो बदमाश कंपनी में नजर आईं ये फिल्म 35 करोड़ की कमाई के साथ एवरेज थी. फिर वो रणवीर सिंह के साथ बैंड बाजा बाराज में दिखीं और ये फिल्म भी एवरेज थी. 


एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्में


2011 में उनकी फिल्म पटियाला हाउस रिलीज हुई थी. ये मूवी चल नहीं पाई थी और फ्लॉप हो गई थी. ये अनुष्का के करियर की पहली फ्लॉप फिल्म थी. इसके बाद वो लेडीज वर्सेस रिकी बहल (एवरेज), जब तक है जान (हिट) में नजर आईं. 


2013 में आई मटरू की बिजली का मन डोला उनकी फ्लॉप रही. एक्ट्रेस की बॉम्बे वेलवेट,  फिलौरी,जब हैरी मेट सेजल, परी और जीरो  भी फ्लॉप रही. 






बता दें कि उन्होंने पीके में आमिर खान और सुल्तान में सलमान खान के साथ काम किया था. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं.


अनुष्का की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म


जीरो 2018 में आई थी. फिल्म में अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ, शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म से एक्टर को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 90 करोड़ था. इस फिल्म के बाद से अनुष्का को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है.


जीरो के बाद एक्टर ने प्रोडेक्शन की तरफ रुख किया. उन्होंने फिल्म बुलबुल और वेब सीरीज पाताल लोक को प्रोड्यूस किया. उन्होंने कला में कैमियो भी किया था. अब वो चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. फिल्म रिलीज डेट की अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना में चल रहा है झगड़ा? Rajan Shahi ने किया खुलासा