नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी और पैरेंट्स को ऑनलाइन धमकियां दी जा रही हैं. अनुराग कश्यप (@anuragkashyap72) ने आज रात करीब 9 बजे दो ट्वीट किए और उसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट डिलीज कर दिया.
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ''जब आपके माता पिता को कॉल पर और बेटी को ऑनलाइन धमकी मिल रही हो तो उस पर कोई बात नहीं करना चाहता. कोई वजह भी नहीं है बात करने की. ठग शासन करेंगे और ठगी जीने का नया तरीका होगा. ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई.''
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''आप सभी को खुशियां मुबारक. ये मेरा आखिरी ट्वीट है क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. अगर मैं बिना किसी डर के अपनी बात नहीं बोल सकता तो इससे बेहतर है कि मैं कुछ ना बोलूं. गुड बाय.''
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने अनुच्छेद 370 पर भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने लिखा था, ''सबसे ज्यादा डराने वाला ये है कि एक शख्स सोचता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और फायदेमंद है. साथ ही उसके पास ताकत भी है इसे लागू करने की.''
उन्होंने अलगे ट्वीट में कहा, ''Article 370 या 35A, के बारे में में ज़्यादा नहीं कह सकता. इसका लागू होना, इतिहास और तथ्य मैं अभी भी समझा नहीं हूं. कभी लगता है जाना चाहिए था , कभी लगता है क्यों गया. ना मैं कश्मीरी मुसलमान हूं ना कश्मीरी पंडित, मेरा कश्मीरी दोस्त कहता है कश्मीर की कहानी Roshomon की तरह है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि ये सब जो हुआ लो सही था या गलत. लेकिन ये सब जिस तरह हुआ वो सही नहीं लगता. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''कई पहलू हैं कश्मीर के, सभी सही हैं और सभी गलत. बस इतना जानता हूं कि जिस तरीके से ये सब हुआ सही नहीं था.''
इससे पहले अनुराग कश्यप ने देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा था. इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.
फिल्मों की बात करें तो अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में इन दिनों बिजी है. भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा अनुराग कश्यप की नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुरवीन चावला और Amruta Subhash से ABPNews की खास बातचीत