SAAHO Trailer: बाहुबली के ब्लॉकबस्टर होने के बाद हर किसी को प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का बेसब्री से इंतजार है. आज प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है जिसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं. 2 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, मारधाड़ जैसी वो सारी बातें हैं जो फिल्म को हिट बना सके.
इस फिल्म में प्रभास एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जिसे 2000 करोड़ की चोरी का केस हैंडल करने को दिया जाता है. वहीं, श्रद्धा कपूर क्राइम ब्रांच की ऑफिसर अमृता नायर की भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनके एक्शन की झलक भी देखने को मिली है. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी शानदार है.
विलेन की भूमिका में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मेहश माजरेकर जैसे दिग्गज हैं. इसके अलावा इसमें इवलिन शर्मा और मंदिरा बेदी जैसे कई कलाकार भी हैं. आज मुंबई में एक इवेंट में इस फिल्म का ट्रेलर प्रभास और श्रद्धा सहित तमाम कलाकारों की मौजूदगी में लॉन्च हुआ. फिल्म में तो श्रद्धा और प्रभास की केमेस्ट्री जम ही रही है लेकिन आज ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी दोनों का बहुत अच्छी केमेस्ट्री दिखी. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम के बटला हाउस की रिलीज डेट 15 अगस्त को ही रखी गई. इसके बाद साहो के मेकर्स ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया. अब ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म की वजह से 'छिछोरे' और 'मेड इन चाइना' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. साहो के फिल्म मेकर्स ने इन दोनों की फिल्मों की डेट आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. जब दोनों फिल्मी की डेट आगे बढा़ई गई तो खुद प्रभास ने इसके लिए सभी थैंक्यू कहा. प्रभास ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "फिल्मों के सभी अभिनेताओं, निर्माताओं और निर्देशकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने 'साहो' की सुविधा के लिए अपनी रिलीज डेट को रिशेड्यूल किया है. टीम 'साहो' आप सभी का आभारी है और हम आपकी फिल्मों के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं."