Aaliyah Kashyap Engagement: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ आज सगाई कर ली है.आलिया अक्सर अपने लुक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कई तस्वीरों में वे अपने पिता अनुराग के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं. 


अपनी सगाई के लिए आलिया ने व्हाइट कलर का आउटफिट चुना. मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन वाले व्हाइट सिल्क लहंगे में दिखाई दीं. इस आउटफिट के साथ आलिया ने मैचिंग हैवी जूलरी और चूड़ियां भी पेयर कीं. इस लुक के साथ मांग पर टीका सजाए वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके मंगेतर शेन ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए.



पिता अनुराग संग दिए पोज
आलिया की इंगेजमेंट से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें से कुछ में आलिया अपने मंगेतर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में वे पिता अनुराग कश्यप के साथ भी दिखीं. अपनी बेटी के इस खास दिन पर अनुराग कश्यप ब्लैक सफारी सूट में दिखाई दिए. बेटी की सगाई पर अनुराग इंगेजमेंट बोर्ड के सामने भी पोज देते नजर आए, जिसपर लिखा था- 'वेलकम टू शेन एंड आलिया इंगेजमेंट.'



फंक्शन में पहुंचे खास मेहमान
आलिया की सगाई में फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे. एक्ट्रेस खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, पारुल गुलाटी, फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली, उनकी बेटी इदा अली, एक्टर पवेल गुलाटी भी पहुंचे.







पहले बाली में इंगेजमेंट कर चुकी हैं आलिया!
बता दें कि आलिया ने पहले 20 मई को अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से बाली में इंगेजमेंट की थी.तब उन्होंने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए और अपने पार्टनर संग लिपलॉक करते हुए फोटोज शेयर की थी. अब आलिया ने इंडिया में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है.


ये भी पढ़ें: 'कुछ फिल्मों में मेरे सीन काट दिए गए, ये बकवास...', एक्टर Ronit Roy ने क्यों कहा ऐसा?