Anupam Kher Latest Video: बॉलीवुड के दमदार एक्टर का जिक्र किया जाए तो उसमें अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए अनुपम खेर का नाम काफी जाना जाता है. आने वाले समय में अनुपम खेर डायरेक्टर अनुराग बासु की मूवी 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) में नजर आएंगे. इस बीच अनुपम ने एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुराग बासु (Anurag Basu) एक्टर अनुपम खेर के लिए डोसा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 


अनुराग ने बनाया अनुपम के लिए डोसा


शनिवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'मेट्रो इन दिनों' फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु फिल्म के सेट पर अनुपम खेर के लिए अंडा डोसा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है कि- 'आज की ताजा खबर, अनुराग बासु ने मेट्रो इन दिनों के सेट पर मेरे लिए अंडा डोसा बनाया है. देखिए, सीखिए, खाइए और मजे लीजिए. अनुपम ने अंडा डोसा खाकर की अनुराग की भरपेट तारीफ.


फिल्म में रोल भी अच्छा दिया और प्लेट में डोसा भी जबरदस्त. कुछ भी हो सकता है. अनुराग बाबू की जय हो.' इस तरह से अनुपम खेर ने एग डोसा खाने के बाद अनुराग बासु की प्रशंसा की है. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और अनुराग बासु का ये मजेदार वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं






'मेट्रो इन दिनों' का सबको वेट


डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) की मेट्रो 'इन दिनों' फिल्म का सब बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा बॉलीवुड फिल्म कलाकार आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन और फातिमा सना शेख जैसे सेलेब्स मौजूद हैं. हालांकि अभी 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है. 


यह भी पढ़ें- ‘सपना पूरा हो गया’- Salman Khan के साथ ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan