Housefull 5: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब, दर्शक फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) की कैंची चल गई है. चलिए यहा जानते हैं फिल्म के कौन से सीन और शब्द काटे गए हैं.

हाउसफुल 5को CBFC से कौन सा मिला सर्टिफिकेट? बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 को सीबीएफसी यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ज द्वारा U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है. इसका मतलब है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को हर उम्र के लोग थिएटर में एंजॉय कर सकते हैं.

हाउसफुल 5 से कौन से सीन और शब्द पर चली कैंची? सीबीएफसी ने फिल्म के कुछ सीन और शब्द पर कैंची चलाई हैं. जिन सीन्स और शब्द में बदलाव करने के लिए कहा गया है वे ये हैं

  • ‘निकल दूंगी’ और ‘अपने’ जैसे डाय़लॉग एडिट करने के लिए कहा गया है.
  •  ‘आइटम’ और ‘ह***म’ जैसे शब्दों को दूसरे शब्दों से रिप्लेस करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • 1 घंटे 53 मिनट के ड्यूरेशन पर एक डायलॉग को हटाने का आदेश दिया गया है.
  • फिल्म में तीन विजुअल कट किए गए हैं
  •  कट लिस्ट के अनुसार, ‘शैम्पेन कमिंग’ वाले सीन को छोटा किया गया है.
  •  जबकि कुछ हाथ के इशारों वाले दो सीन को सही रूप से मॉडिफाई किया गय है.
  • इनेक अलावा ‘सेंसुअस सीन’ वाले एक सीन को 2 सेकंड छोटा किया गया है.
  •  कुल मिलाकर, फाइनल कट से 11 सेकंड की फुटेज काटी गई है.
  •  इन बदलावों के बाद ही हाउसफुल 5 को CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है.

‘हाउसफुल 5’ कब हो रही रिलीजहाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े और फरदीन खान जैसे कई सितारे शामिल हैं. यह 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें:-क्या शादी के बंधन में बंध रही हैं श्रीलीला? कार्तिक आर्यन संग डेटिंग रूमर्स के बीच एक्ट्रेस की हल्दी की तस्वीरें वायरल