सनी देओल चुनावी मैदान में हैं और इसमें उनके दोस्त अनुपम खेर उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर ने बृहस्पतिवार को सनी देओल को एक विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यक्ति बताया. देओल को भाजपा ने गुरदासपुर से लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है.


इस सीट पर सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के सांसद और पार्टी उम्मीदवार सुनील जाखड़, आप के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार लालचंद से है.


विक्की कौशल को लेकर जाह्नवी कपूर ने कही ऐसी बात, सुनकर शरमा जाएंगे अभिनेता भी


अनुपम खेर ने  कहा, ‘‘सनी काफी विश्वसनीय और भरोसेमंद व्यक्ति हैं और मेरा मानना है कि यह अच्छी पसंद है (गुरदासपुर से सनी को टिकट दिया जाना).’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें शुभकामना देता हूं और सौ फीसदी विश्वास है कि वह जीतेंगे.’’


आपको बता दें कि सनी देओल और अनुपम खेर ने ‘‘चालबाज’’, ‘‘सलाखें’’, ‘‘डर’’ ‘‘जिद्दी’’ जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम किया है. दिल्ली में 23 अप्रैल को भाजपा में शामिल होने के बाद देओल ने कहा था, ‘‘मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो भी कर सकता हूं, वह करूंगा. मैं बात नहीं नहीं करूंगा, मैं आपको काम करके दिखाऊंगा.’’


रिलीज से पहले तमिल वेबसाइट पर लीक हुई 'अवेंजर्स: एंडगेम', मूवी मेकर्स को लगा झटका


मोदी को हटाना है विपक्ष का मकसद


इस दौरान अनुपम खेर ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाना है और वह देश के लिये अपने ब्लूप्रिंट या दृष्टिकोण पर बात नहीं कर रहा. मोदी के नेतृत्व को लेकर आत्मविश्वास से भरे अनुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.


अनुपम ने कहा, "मैं पिछले नौ महीने से अमेरिका में रह रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर देख रहा हूं और समझ रहा हूं कि प्रधानमंत्री के पक्ष में लहर है."


Avengers: Endgame रच सकती है नया इतिहास, तोड़ सकती है बाहुबली 2 के सभी ओपनिंग रिकॉर्ड


उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, अन्य लोगों (विपक्ष) को लेकर बहुत विश्वसनीयता नहीं है, वे केवल श्री मोदी को हटाने की बात करते हैं. वे इस बारे में बात नहीं करते कि भारत के लिये उनका ब्लूप्रिंट और दृष्टिकोण क्या है. इस बारे में बात नहीं करते कि क्या किया जाना चाहिये या वह क्या करना चाहते हैं. इसके बजाय उनका सीमित एजेंडा है कि मोदी को हटाया जाए."


पत्नी किरण से आधी है अनुपम खेर की संपत्ति


आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर अपने पति अनुपम खेर से अधिक अमीर हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल अपने हलफनामे में चंडीगढ़ से सांसद किरण ने अपनी संपत्ति 30.88 करोड़ रुपये बताई है जो उनके पति से करीब दोगुनी अधिक है.


प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, शुरुआती दिनो में ही समझ आ गई थी लुक्स की अहमियत


किरण ने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 16.97 करोड़ और अचल संपत्ति 13.91 करोड़ रुपये बताई है. उन्होंने घोषणा की है कि उनके पति अनुपम के पास चल संपत्तियों समेत 16.61 करोड़ रुपये की संपत्ति है.