Anupam Kher Spent Night In Lockup: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने 90 के दशक से अब तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए हुए हैं. हाल ही में अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें वे शिव राजकुमार के साथ खास किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस बीच एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया और रिवील किया कि कैसे एक बार पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा था और उन्हें रातभर लॉक अप में बंद रहना पड़ा था.


ईटाइम्स से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के दौरान मैंने इंडस्ट्री के लोगों को वीएचएस (वीडियो होम सिस्टम) दिखाएं और काम मांगें. मैं वीएचएस वापस करने के लिए बांद्रा स्टेशन गया, क्योंकि जिस शख्स के पास मैं गया था उसने मुझसे इसे वापस देने के लिए कहा था. इसलिए, समय बचाने के लिए, मैंने लोकल रेलवे लाइन पार की और वहां एक सज्जन खड़े थे, जिन्होंने मुझे अपना हाथ दिया.' 


लॉकअप में बिताई एक रात
अनुपम खेर ने आगे कहा, 'मैंने प्यार से उन्हें पकड़ लिया और दूसरी तरफ चढ़ गया. लेकिन उस आदमी ने मेरा हाथ कसकर पकड़ लिया. असल में वह आदमी सादे कपड़े वाला पुलिसकर्मी था जो रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोगों को पकड़ रहा था. जिसके बाद वह मुझे पुलिस लॉक अप में ले गया, जहां पहले से ही 50 लोग जिनके हाथ रस्सियों से बंधे हुए थे, वे बैठे थे. इसलिए मैंने लॉकअप में एक रात बिताई थी और यह एक सच्चाई है, लेकिन इसका कहीं भी डॉक्यूमेंटेशन नहीं किया गया है.'


पाइपलाइन में हैं ये फिल्में
बता दें कि अनुपम खेर आखिरी बार 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे. अब उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में है जिनमें कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', शिव राजकुमार की 'घोस्ट' और 'टाईगर नागेश्वर राव' शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: एक महीने पहले पत्नी से अलग हुए Deadpool एक्टर ने किया पोस्ट, लिखा- 'दर्द बहुत अच्छा है'