Anupam Kher On Bollywood Vs South Films Debate: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं.अनुपम खेर की दो फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं. उनकी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने वाली फिल्मे हैं. इस समय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की जगह साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं. जिसकी वजह से दोनों इंडस्ट्री को लेकर लोगों में बहस छिड़ी हुई है. कई सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं. अब इस लिस्ट में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं. अनुपम खेर ने कहा है कि साउथ फिल्में कंटेंट पर ध्यान रखते हैं वहीं बॉलीवुड फिल्में स्टार्स पर फोकस करते हैं.


अनुपम खेर हाल ही में फिल्म कार्तिकेय 2 में नजर आए थे. इस तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और तापसी पन्नू की दोबारा को पीछे छोड़ दिया है. कार्तिकेय 2 में निखिल सिद्धार्थ लीड रोल में नजर आए हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में साउथ इंडियन फिल्म की अप्रोच की तारीफ की है.


बॉलीवुड में हम स्टार्स बेच रहे हैं
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में निखिल ने कहा कि  हमे ऑडियन्स पर ध्यान रखना चाहिए और उनकी उनके मुताबिक फिल्में बनानी चाहिए। इसमें अनुपम खेर ने कहा- 'आप ऑडियन्स के लिए चीजें बनाते हैं. जब आप ऑडियन्स को नीचे देखते हुए सोचते हैं कि आप अच्छी फिल्म बनाकर उनपर उपकार कर रहे हैं तभी से प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. अभी आप अच्छी फिल्म देख रहे हैं. अच्छी फिल्म सभी की कोशिश से मिलकर बनती है, ये मैंने तेलुगू फिल्मों से सीखा है. मैंने एक और तेलुगू फिल्म की है.  मैंने तमिल भाषा में भी फिल्म की है और मलयालम फिल्में भी करने वाला हूं.'


अनुपम खेर ने आगे कहा- 'मैं दोनों के बीच अंतर नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका सिनेमा रेलिवेंट है क्योंकि वे हॉलीवुड की नकल नहीं कर रहे हैं. वे कहानियां सुना रहे हैं, यहां हम सितारे बेच रहे हैं.'


ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala New Song: सलीम मर्चेंट जल्द रिलीज करेंगे सिद्धू मूसेवाला का ये गाना, अफसाना खान के साथ किया था रिकॉर्ड


KBC 14: कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये के सवाल पर किया क्विट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?