मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुपम खेर का कहना है कि वह सुपरहिट फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक का हिस्सा नहीं हैं. यह बता कर के उन्होंने खुद के फिल्म का हिस्सा बनने की तमाम अटकलों पर भी विराम लगा दिया है. ऐसी खबरें आई थीं कि वह फिल्म की रीमेक में कादर खान का किरदार निभाने वाले हैं. खेर ने एक इंटरव्यू में कहा, "नहीं. मैं 'कुली नं. 1' की रीमेक में कोई किरदार नहीं निभा रहा हूं. रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है."


1995 में आई डेविड धवन की तरफ से निर्देशित फिल्म में गोविंदा और करिश्मा मुख्य किरदार में थे. वहीं दिवंगत कादर खान होशियार चंद के किरदार में थे. फिल्म की रीमेक में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 'कुली नं. 1' के अगले साल मई में रिलीज होने की उम्मीद है.


कुली नं. 1  के रिमेक में मुख्य किरदार निभाने वाले वरुण धवन की बात करें तो वह पहले ही स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर चुके हैं, वह जल्द ही कुली नंबर 1 पर काम करना शुरू कर देंगे, जिसका निर्देशन खुद डेविड धवन ने किया था. एक विश्वसनीय सूत्र ने पिंकविला को बताया, "निर्देशक फरहाद के पास एक ताज़ा फिल्म के लिए लगभग तैयार स्क्रिप्ट है जो एक कॉमेडी होगी और उन्हें लगता है कि वरुण इसके लिए सही फिट होंगे. उन्होंने कथित तौर पर वरुण के साथ विचार साझा किया है, लेकिन दोनों की इसे लेकर मीटिंग बाकी है. यह देखते हुए कि वरुण अभी अपनी अन्य दो फिल्मों के साथ बेहद व्यस्त हैं और केवल अभी के लिए उन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, संभावना है कि दोनों एक बार कुली नंबर 1 की शूटिंग के बाद इस चर्चा को आगे बढ़ाएंगे."


सोनम कपूर शादी के बाद नहीं जा पाई थीं हनीमून, अब कही दिल की बात


रणबीर कपूर से रिश्ते पर आलिया भट्ट ने कहा- नज़र न लगे, मैं सितारों और बादलों पर चल रही हूं


अनुपम खेर ने 32 साल बाद किया खुलासा, बोले- 'मिस्टर इंडिया' में पहले मुझे मिला था मोगैम्बो का किरदार