Anupam Kher Reaction Filmfare Award:  फिल्म फेयर के विनर्स की घोषणा कर दी गई है. इस अवॉर्ड फंक्शन में कश्मीर फाइल्स को किसी भी कैटेगरी में अवार्ड नहीं मिला. जिसके बाद से अनुपम खेर काफी दुखी हैं. ऐसे में उन्होंने एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. हालांकि इस फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई. इस फिल्म के लिए अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड भी बधाई दो के लिए राजकुमार राव को दिया गया. जिसके बाद अनुपम खेर खासा दुखी हैं.


इज्जत की उम्मीद सस्ते लोगों से नहीं - अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इज्जत एक महंगा तोहफा है इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें!' इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा #दकश्मीरफाइल्स 


इस पोस्ट पर सिंगर शिवांग उपाध्याय ने ट्वीट किया, 'बॉक्स ऑफिस पर लोगों से मिली तारीफ और प्यार से बड़ा कोई भी अवॉर्ड नहीं है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स को लोगों ने जितना प्यार दिया उसके मुकाबले किसी अवॉर्ड की कोई इज्जत नहीं है.' एक अन्य ने लिखा, 'अग्निहोत्री से मना किया था खेर साहब!'


 






विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड शो में शामिल होने से कर दिया था मना
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्मफेयर अवॉर्ड शो से ठीक एक दिन पहले इस सेरेमनी में शामिल होने से मना कर दिया था. द कश्मीर फाइल्स के 7 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट होने के बाद भी विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अवॉर्ड शो में शामिल नहीं हुए. उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवॉर्ड को अनएथिकल और एंटी-सिनेमा बताते हुए एक नोट लिखा था. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से द कश्मीर फाइल्स को किसी भी कैटेगरी में विनर के तौर पर नहीं चुना गया.


यह भी पढ़ें: Arti Singh Injured: डिनर के वक्त एक्ट्रेस आरती सिंह को लगी चोट, करनी पड़ी सर्जरी, आए इतने टांके