Anupam Kher Announced Tanvi The Great: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अनुपम खेर ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कईं शानदार फिल्में की है और कईं यादगार रोल निभाए हैं. वहीं अनुपम आज, 7 मार्च को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी नई डायरेक्शनल फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.


अनुपम खेर ने अपनी  फिल्म के लिए मां से मांगा आशीर्वाद
अनुपम खेर ने आज अपने बर्थडे के मौके पर अनुपम खेर स्टूडियो के बैनर तले अपनी अगली निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की अनाउंसमेंट कर दी है. अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अपनी अगली निर्देशित फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में एक्टर अपनी मां से इस नई यात्रा पर निकलने के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम अपनी मां से कहते हैं, "आप मुझे और इस पिक्चर में सारे काम करने वालों को आशीर्वाद दो," उनकी मां आगे कहती हैं, ''बहुत अच्छी करेगी. आगे से बहुत ही अच्छी करेगी. सब ठीक ठाक हो, मेरा आशीर्वाद है.”


अनुपम खेर इस खास दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
इसी के साथ अनुपम खेर ने पोस्ट में फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है, "तन्वी द ग्रेट: आज, अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है. कुछ कहानियां अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं! और सबसे अच्छा तरीका जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे.


 पिछले तीन सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और जॉय की इस म्यूजिकल कहानी पर काम कर रहा हूं. और फाइनली कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर शूटिंग शुरू होगी. जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! प्लीज मुझे मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भेजें! ॐ नमः शिवाय!, तन्वीद ग्रेट म्यूजिकल, फिल्म, जुनून, साहस अनुपमखेर स्टूडियो.”


 






अनुपम ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में बनाई जगह
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर लगभग चार दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, खेर ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. गंभीर किरदारों से लेकर आइकॉनिक डायलॉग  बोलने तक, खेर ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास छाप छोड़ी है.इस वर्सेटाइल एक्टर ने  500 से अधिक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनकी  कईं क्लासिक फिल्मों में  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'ए वेडनसडे', 'सूर्यवंशम' और 'द कश्मीर फाइल्स' शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: Critics Choice Awards India 2024: इस कैटेगरी में '12वीं फेल' हुई नॉमिनेट, शाहीद कपूर की वेब सीरीज को भी मिली जगह, जानें किस कैटेगरी में कौन हुआ नॉमिनेट