Jawaharlal Nehru University: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हमले के खिलाफ देश भर में लोग सड़को पर प्रोटोस्ट कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रोटेस्ट सोमवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर भी हुआ. JNU हमले के खिलाफ इस प्रोटेस्ट में कश्मीर को लेकर भी कुछ पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टर्स पर 'फ्री कश्मीर' स्लोगन लिखा था. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट करते हुए रिएक्ट किया है और इसे लेकर गुस्सा जाहिर किया है.


इस पोस्टर पर एक अलग बहस शुरू हो चुकी है. पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, "जेएनयू हिंसा पर हो रहे इस प्रदर्शन में ये पोस्टर क्यों दिखाया गया? इसका क्या कनेक्शन है? क्या कोई जिम्मेदार व्यक्ति इस प्लेकार्ड का विरोध करता है? अगर नहीं. तो सॉरी ये छात्रों का आंदोलन नहीं है. इसका उद्देश्य कुछ और है."





अनुपम खेर के साथ-साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इसे मामले को लेकर एक ट्वीट किया है. देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस प्रोटेस्ट में कश्मीर को लेकर पोस्टर क्यों दिखाए गए. पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, "ये प्रदर्शन किस लिए है. फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं. हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप ऐसे अभियान को बर्दाश्त करेंगे."





क्या है मामला:


रविवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली स्थित जेएनयू में चेहरे पर नकाब डाले करीब 60 लोगों ने स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स पर लाठी-डंडों से हमला किया साथ ही कैंपस में खूब तोड़-फोड़ भी की. इसी को लेकर देश भर में प्रोटेस्ट शुरू हो गया. हमले के विरोध में हुतात्मा चौक से गेटवे तक मार्च निकाला गया.


इसमें आईआईटी बॉम्बे के अलावा कई दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के छात्र शामिल हुए. प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग जुटे. इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे. गेटवे ऑफ इंडिया का पूरे रास्ता ब्लॉक हो गया. मुंबई पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया गया. प्रदर्शन में बॉलीवुड से जुड़े लोग भी पहुंचे. अनुभव सिन्हा, अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू जैसी हस्तियां प्रदर्शन में शामिल हुईं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड