नई दिल्लीः 'थप्पड़' के निर्देशक अनुभव सिन्हा का बीते सोमवार को जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने 'नए वित्त कार्यालय' की कुछ तस्वीरें साझा कीं हैं. इनकी तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. मनोज बाजपेयी ने सिन्हा की पोस्ट पर मजेदार टिप्पणी है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.


निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह जन्मदिन नए वित्त कार्यालय के उद्घाटन का भी प्रतीक है. इस कार्यालय को आशीर्वाद दें !' जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. इसी बीच अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, ''शेयर ट्रेडिंग शरू की है क्या?'' बाजपेयी फिल्म जगत में अपने अगल किरदार के लिए जाने जाते हैं. यहां भी उनके अलग तरह के जवाब ने सोशल मीडिया पर सभी को गुदगुदा दिया है.





बाजपेयी ने लिखा, ''आपको जन्मदिन मुबारक हो अनुभव सिन्हा, इस साल हो सकता है कि शांति सफलता व्हिस्की से भरी हो!'' मनोज बाजपेयी और अनुभव सिन्हा काफी पुराने दोस्त हैं. एक साक्षात्कार के दौरान मनोज बाजपेयी ने एक अभिनेता के रूप में अपने संघर्षों के बारे में बात की थी. उस बारे में बात करते हुए, उन्होंने अनुभव सिन्हा के बारे में कुछ रहस्य भी बताए थे. हालांकि, यह सब मनोज वाजपेयी ने मजाक के तौर पर कहा था.





उन्होंने कहा कि अनुभव सिन्हा काफी महंगी शराब पीते थे. बाजपेयी ने बताया कि अनुभव सिन्हा उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें पता है कि इस ड्रिंक की कीमत कितनी है और वह उनसे भी पूछते थे कि क्या उन्हें स्कॉच और व्हिस्की के बीच का अंतर पता है.


मनोज बाजपेयी ने इस बारे में भी खुल कर बात की कि वह और अनुभव सिन्हा कैसे मिले. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में मिले थे जब वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग स्नातक पास हुए थे. फिर उन्होंने एक नाटक में उनकी सहायता करना शुरू किया. मनोज बाजपेयी ने बताया कि यह अनुभव सिन्हा ही थे जिन्होंने उन्हें फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई बुलाया.


यह भी पढ़ेंः


हैशटैग बॉयकॉटखान्स के बाद, सपोर्ट में उतरे शाहरुख खान के फैन्स ट्विटर पर ट्रेंड में छाया #SelfMadeSRK


एसिड अटैक पीड़िता पर है सोनू निगम की शॉर्ट फिल्म 'स्पॉटलेस', यूट्यूब पर करेंगे रिलीज