मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का अगर जरूरत पड़ी तो फिर से पोस्टमार्टम कराया जा सकता है.  अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया और दुबई के खलीज टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि अगर सरकारी वकील को जरूरत महसूस हुई तो श्रीदेवी का फिर से पोस्टमार्टम कराया जा सकता है. श्रीदेवी का शव अभी तक भारत नहीं आया है. आज शाम उनका शव मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.


सभी सर्जरी की जानकारी परिवार से मांगी- रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, ‘’दुबई के सरकारी वकील जरूरत पड़ने पर श्रीदेवी का पोस्टमॉर्टम दोबारा करा सकते हैं. दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को उनकी इजाज़त के बिना दुबई न छोड़ने के लिए कहा है. श्रीदेवी की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट्स और उनकी सभी सर्जरी की जानकारी परिवार से मांगी गई हैं.’’

खबर के मुताबिक, ‘’जांच चल रही है कि श्रीदेवी की मेडिकल हिस्ट्री का मौत से कोई संबंध तो नहीं है. जांच अधिकारी श्रीदेवी के होटल के कमरे में पूरे घटनाक्रम को रीक्रिएट भी करना चाहते हैं.’’

क्या है खलीज टाइम्स का दावा?

वहीं खलीज टाइम्स अखबार ने भी ताजा रिपोर्ट दी है कि श्रीदेवी का मामला अब दुबई के सरकारी वकील के पास है. अगर उन्हें लगता है कि जांच के लिए एक और पोस्टमार्टम जरूरी है तो वो अधिकारियों को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देश से बाहर जाने से रोकने को कह सकते हैं औऱ फिर से पोस्टमार्टम के आदेश दे सकते हैं.

बता दें कि होटल जुमैरा एमिरेट्स टॉवर के कमरा नंबर 2201 में ही श्रीदेवी बाथटव में गिरी थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-

LIVE: आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचने की उम्मीद, बोनी से दुबई पुलिस ने की पूछताछ

नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’

मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह

SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया