Animal: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से पूरा बॉक्स ऑफिस हिला रख दिया है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर तरफ 'एनिमल' की चर्चा है. 


रणबीर, बॉबी देओल और रश्मिका ने फ्लाइट अटेंडेंट के टी-शर्ट पर किया अपना साइन
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां एनिमल की पूरी स्टार कास्ट एक फ्लाइट अटेंडेंट पर अपना ऑटोग्राफ देती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो किसी प्राइवेट जेट का है, जहां एनिमल की टीम मौजूद नजर आ रही हैं. फ्लाइट अटेंडेंट गीता छेत्री ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मिका इस फीमेल फ्लाइट अटेंडेंट के हाथ पर साइन करती हैं, तो वहीं रणबीर कपूर उनके पीठ पर कुछ लंबा लिखते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद बॉबी देओल भी ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़
गीता छेत्री के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'शर्ट कितने में बेचोगी?' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'आप तो एनिमल मूवी के बाद फेमस हो गई हैं.'वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि 'अब इस टी शर्ट को निलामी करना, बहुत जल्द तुम अमीर बन जाओगी..'



1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 491.31 हो गया है. एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 


ये भी पढ़ें: Salaar First Day Advance Booking Report: एडवांस बुकिंग में प्रभास की 'सालार' ने दिखाया जलवा, पहले ही दिन कमा लिए इतने नोट