Animal Viral Deleted Scene: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Booby Deol) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ना सिर्फ दर्शकों को बेहद भा रही है बल्कि इसका ताबड़तोड़ एक्शन देखकर हर कोई दोनों स्टार्स का दीवाना हुआ जा रहा है. इसी बीच फिल्म का एक डिलीटिड सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस सीन्स में एक बार फिर रणबीर का धांसू लुक देखने को मिला है. जो जख्मी हालत में प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुए एनिमल के डिलीटिड सीन्स


रणबीर और रश्मिका स्टारर एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को फैन्स तो सिर आंखों पर बिठा ही रहे हैं. साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसके एक्शन को लेकर काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है. इस सबके बीच फिल्म से हटाए गए कुछ हिस्से और सीन्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन सीन्स का एक्शन देखकर फैन्स क्रेजी कमेटंस कर रहे हैं.



जख्मी हालत में प्लेन मैं बैठे दिखे रणबीर


फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने नोटिस भी किया था कि फिल्म में से कुछ सीन्स हटा दिए गए हैं. फिल्म के वीडियो सॉन्ग अर्जन वैल्ली के कुछ सीन्स को फिल्म से निकाल दिया गया है. इस गाने के एक हिस्से में रणबीर कपूर को एक प्राइवेट प्लेन के अंदर बैठा दिखाया गया है, जहां उनकी आंख पर काफी चोट लगी है. और वो हाथ में एक बॉटल लेकर बैठे हैं.


रणबीर कपूर ने नशे की हालत में उड़ाया प्लेन


इसी सीन में रणबीर कपूर को जख्मी हालत में प्राइवेट प्लेन के अंदर ड्रिंक्स बनाते दिखाया गया है. साथ में उनके कजिन्स और बॉडीगार्ड्स भी बैठे हैं. इस बीच रणबीर अचानक कॉकपिट की तरफ जाते हैं और फिर पायलट को उसकी सीट से उठाकर खुद प्लेन उड़ाने के लिए बैठ जाते हैं.




यूजर्स ने दी सीन्स पर ऐसी प्रतिक्रिया


इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. फैन्स ना सिर्फ इसे बेहद पसंद कर रहे हैं बल्कि इस सीन को लगातार शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,  "लेकिन उन्होंने डिलीट क्यों किया.." दूसरे ने लिखा,  "हां ये सीन फिल्म में नहीं था.." इसके अलावा  तीसरे ने लिखा, "ओटीटी वर्जन का वेट करें.."


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 17: सनी तहलका से पहले हाथापाई करने पर बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply