Animal First Day Advance Booking Report: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म के ट्रेलर, सॉन्ग और पोस्टर रिलीज होने के बाद से इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज से बस एक दिन दूर है. उससे पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बंपर कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ के फर्स्ट डे के लिए कितने टिकटो की अब तक एडवांस बुकिंग और चुकी है और फिल्म ने इससे कितनी कमआई कर ली है.


‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?
हर गुजरते दिन के साथ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का बज बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है. गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज से 6 दिन पहले से ही ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी और प्री टिकटो की सेल में भी ‘एनिमल’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बात करें तो ये बेहद शानदार है.



  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ के देश भर में अब तक 7 लाख 45 हजार 992 टिकट बिक चुके हैं.

  • रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ के हिंदी 2डी में अब तक 10703 शो के लिए 5 लाख 75 हजार 197 टिकटों की एडवांस सेल हुई है और इसी के साथ फिल्म 17 करोड़ 16 लाख 50 हजार 751 रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

  • एनिमल के तेलुगु वर्जन ने 2 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और एनिमल डे 1 के लिए अब तक 1503 शो के लिए 163361 टिकट बेचे हैं

  •  तमिल में एनिमल ने 124 शो में 5861 टिकट बेचे हैं और 7 लाख 16 हजार से ज्यादा की कमाई की है

  • कन्नड़ वर्जन के लिए एनिमल के अब तक 1553 टिकट बिक चुके हैं और ये 1 लाख 95 हजार से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

  • इसी के साथ ‘एनिमल’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 19.7 करोड़ की कमाई कर ली है.


'एनिमल' के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की उम्मीद
'एनिमल' ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही 19 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है ऐसे में फिल्म के रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर अब ‘टाइगर 3’ की डूब गई नैया, 18 दिन बाद भी सलमान की फिल्म 300 करोड़ से है दूर, जानें-कलेक्शन