Animal Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को ओपनिंग डे से ही  बॉक्स ऑफिस पर  शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ ये फिल्म कईं ब्लॉकबस्ट फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक करती जा रही है. यहां तक कि 'एनिमल' ने रिलीज के तीसरे दिन वर्ल्डवाइड शाहरुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 

Continues below advertisement

'एनिमल' ने तोड़ा शाहरुख खान की 'पठान' का रिकॉर्ड'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस क्रेजी हो रही है. इसी के साथ सिनेमाघरों में  'एनिमल' के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि 'एनिमल' के लिए ये दीवानगी देश ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड देखी जा रही है. ऐसे में फिल्म ग्लोबली भी बंपर कलेक्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे दिन तो 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड 356 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ  शाहरुख खान की 'पठान' को धूल चटा दी. हालांकि 'एनिमल' किंग खान की ही जवान के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई है. इन फिल्मों के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो

  • 'जवान' ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 384 करोड़ का कलेक्शन किया था. 
  • 'एनिमल' का तीन दिनों का ग्लोबली कलेक्शन 356 करोड़ हो चुका है. 
  • 'पठान' का तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 318 करोड़ था. 

'एनिमल'ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार'एनिमल' ने घरेलू बाजार में भी ओपनिंग वीकेंड पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ इस फिल्म ने पठान और टाइगर 3 के तीन दिनों के कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि पठान ने ओपनिंग वीकेंड पर 166 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं शाहरुख खान की जवान इस मामले में अब भी टॉप पर है. जवान ने रिलीज के तीन दिनों में भारत में 206 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं अब 'एनिमल' के रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को भी बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर ही टिकी हुई हैं देखने वाली बात होगी कि 'एनिमल' सोमवार को किन-किन फिल्मो का रिकॉर्ड चकनाचूर करती है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सोहेल और अरबाज ने ऐश्वर्या शर्मा को दिया डोमिनेटिंग का टैग तो भड़कीं एक्ट्रेस, पति Neil Bhatt पर निकाल दी सारी भड़ास