Animal Box Office Collection Day 20: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस दौरान इस फिल्म ने खूब नोट छापे हैं और कईं फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए हैं. हालांकि ‘एनिमल’ की कमाई में तीसरे हफ्ते में काफी गिरावट देखी जा रही है बावजूद इसके इस फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


‘एनिमल’ ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है और जमकर कलेक्शन भी किया है. अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और इसकी कमाई में अब काफी गिरावट देखी जा रही है. वहीं अब शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के साथ ही ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार भी बॉक्स ऑफिस पर थमती नजर आ रही है. रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर के कारोबार की बात करें इसने पहले हफ्ते में 337.58 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 139.26 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे हफ्ते की बात करें तो थर्ड मंडे ‘एनिमल’ ने 5.75 करोड़ कमाए थे. तीसरे मंगलवार फिल्म की कमाई 5.5 करोड़ रही. वहीं अब ‘एनिमल’ की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 20वें दिन की कमाई के शुरूआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 5 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘एनिमल’ का 20 दिनों का कलेक्शन 528.69 करोड़ रुपये हो गया है.


एनिमल’ ने तोड़ा ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड
सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अपने लाइफटाइम कलेक्शन में कुल 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने केवल 20 दिनों में अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म से बेहतर प्रदर्शन किया है.


इतना ही नहीं संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 5 करोड़ रुपये की कमाई कर 528 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ रणबीर कपूर की फिल्म ने ‘ गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. एनिमल अब बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख की जवान (643.87 करोड़) और दूसरे नंबर पर पठान (543.05 करोड़) है. 


ये भी पढ़ें:-Dunki Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग के लिए तैयार है शाहरुख खान की 'डंकी'! जानें कितना कमाएगी फिल्म