Animal Box Office Collection Day 14: संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म का कलेक्शन हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. फिल्म हर रोज करोड़ों में कारोबार कर रही है. रणबीर कपूर के एक्शन से लेकर इंटीमेट सीन्स तक ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है, बल्कि वर्ल्डवाइड भी धांसू कलेक्शन किया है.

'एनिमल' को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 13वें दिन भी फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब फिल्म के 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'एनिमल' ने अब तक 5.32 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 473.41 करोड़ रुपए हो गए हैं.

'एनिमल' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1  ₹ 63.8 करोड़ 
Day 2  ₹ 66.27 करोड़
Day 3  ₹ 71.46 करोड़
Day 4  ₹ 43.96 करोड़
Day 5 ₹ 37.47 करोड़
Day 6  ₹ 30.39 करोड़
Day 7  ₹ 24.23 करोड़
Day 8 ₹ 22.95 करोड़ 
Day 9 ₹ 34.74 करोड़
Day 10 ₹ 36 करोड़
Day 11 ₹ 13.85 करोड़ 
Day 12 ₹ 12.72 करोड़ 
Day 13 ₹ 10.25 करोड़ 
Day 14 ₹ 5.8 करोड़ 
कुल ₹ 473.89 करोड़ 

'एनिमल' की स्टारकास्ट
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं. फिल्म में एक तरफ जहां बॉबी देओल के कैरेक्टर ने लोगों की दिल जीत लिया है तो वहीं रणबीर और तृप्ति की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई है.

ये भी पढ़ें: Animal Movie Video: खूंखार नहीं, बेहद मासूम और चॉकलेटी बॉय की तरह ''एनिमल'' में हुई है रणबीर कपूर की एंट्री, वीडियो देखें