Ranbir Kapoo Dance: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यूं तो एक्टर सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं लेकिन वे किसी न किसी वजह से इंटरनेट पर वायरल हो ही जाते हैं. बीते दिन रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.


रणबीर सिंह ने अरिजीत सिंह के मिलकर मचाया धमाल 
दरअसल, रणबीर कपूर हाल ही में अरिजीत के कॉन्सर्ट में चंदीगड़ पहुंचे थे. इस कॉन्सर्ट में सिंगर के साथ एक्टर ने खूब मस्ती की. दोनों को साथ में देख फैंस की दीवानगी भी देखने को मिली है. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर ने एक बार फिर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की याद दिला दी. 


कॉन्सर्ट में चन्ना मेरेया गाने पर थिरके रणबीर कपूर 
वीडियो में रणबीर कपूर अपनी इसी फिल्म के सुपरहिट गानें "चन्ना मेरेया "गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस डांस को देख कॉन्सर्ट की ऑडियंस क्रेजी हो गई. इस दौरान अरिजीत ने ब्रह्मास्त्र का रसिया सॉन्ग भी गया है. इस गाने पर भी रणबीर ने उनका साथ दिया. एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए चंदीगढ़ पहुंचे थे.


 



इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 
बता दें कि, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें एक्टर का दमदार लुक देखने को मिला था. वहीं, फैंंस अब रणबीर की इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का गाना सतरंगा भी रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Anushka-Virat Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, यहां जानें कपल के बिजनेस, कार, प्रोपर्टी और नेथवर्थ डिटेल