Anil Kapoor Jacket In Jug Jugg Jeeyo : अनिल कपूर (Anil Kapoor) नीतू कपूर (Neetu Kapoor), कियारा आडवाणी(Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug jeeyo) जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है.  पहले दिन फिल्म ने थोड़ी धीमी शरुआत की थी लेकिन, अब 'जुग जुग जियो' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार पकड़ ली है और फिल्म ठीक ठाक बिजनेस कर रही है.  


जुग जुग जियो (Jug Jug jeeyo) के वीडियो क्लिप्स और फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. अब इस बीच फिल्म का एक पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें 'जुग जुग जियो' की पूरी स्टार कास्ट नज़र आ रही है. पोस्टर में सभी काफी प्यारे लग रह हैं और खुश नज़र आ रहे हैं. वैसे इस पोस्टर के वायरल होने  की एक वजह और सामने आई है. 


दरअसल, इस पोस्टर में अनिल कपूर जो ब्लूर की जैकेट पहले  कूल दिख रहे हैं वो जैकेट किसी इंडियन ब्रांड की नहीं बल्कि, पाकिस्तानी की ब्रांड की है, और ये हम  नहीं  कह रहे बल्कि उस ब्रांड के को-फाउंडर ज़ैन अहमद ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है और अपनी खुशी भी जाहिर की है. जैन ने अपने ट्वीट में दो फोटो शेयर की हैं जिनमें अनिल कपूर ब्लू एंड व्हाइडल की कलर की जैकेट दिख रहे हैं. एक फोटो तो फिल्म का पोस्टर है और दूसरी फोटो में फिल्म का कोई सीन दिख रहा है. 


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैन ने लिखा, 'आज सुबह उठा और ये सरप्राइज देखा कि लेजेंड एक्टर अनिल कपूर ने rastah की जैकेट पहने हुए अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो में'.  जैन के इस ट्वीट पर रिप्लाई कर फैंस भी इस शानदार बता रहे हैं.