Anil Kapoor Was Jealous Of Jackie Shroff: अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक समय पर अपने साथी कलाकार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सनी देओल (Sunny Deol) से जला करते थे. एक्टर ने खुद ही खुलासा किया कि आखिर उन्हें इन दोनों स्टार्स से जलन क्यों होती थी. अपनी आने वाली फिल्म 'जुग-जग जियो' शादी की थीम पर आधारित है और इसी के चलते फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान शादी की खूब चर्चा हो रही है. 


हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंचे वरुण धवन ने कियारा आडवाणी को सलाह दी कि उन्हें 32 साल की उम्र तक शादी कर लेनी चाहिए. लेकिन इसे लेकर अनिल कपूर की राय एक दम अलग है उन्होंने कहा कि शादी की बात हो तो किसी और की नहीं बल्कि खुद की बात सुनें. मिस मालिनी के साथ एक साक्षात्कार में, अनिल कपूर ने कियारा से कहा कि जहां तक ​शादी का संबंध है, उसे केवल अपने दिल के साथ जाना चाहिए. साथ ही अनिल ने अपनी जिंदगी का एक किस्सा भी सुनाया.


उन्होंने कहा कि उन्होंने भी सोचा था कि एक निश्चित उम्र में शादी करना सही है, और फिर अपने सिंगल दोस्तों से थोड़ी जलन होने लगी. वरुण धवन की सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कि कियारा को 32 साल की उम्र तक शादी कर लेनी चाहिए, अनिल ने कहा, "ये क्या दो-तीन साल, तुम उसे एक नंबर क्यों दे रहे हो?" कियारा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि वह उम्र और सब कुछ क्यों कह रहे हैं. क्योंकि मेरा भी ये प्रॉब्लम था. जब मैंने शादी की, मुझे भी लगा था की सनी की शादी नहीं हुई, लेकिन वास्तव में हो चुकी थी, जैकी श्रॉफ की नहीं हुई थी. तो मैं लगातार उनको बोलता था, 'क्या संस्था है यार, मैं बहुत खुश हूं यार'. 






उन्होंने कहा, 'असल में मैं चाहता था कि उन सबकी शादी हो जाए." वह जारी रहा क्योंकि अन्य लोग हंसे, “मैं उन्हें समझा रहा था. मैंने कहा सब लड़कियां इसके पीछे भागती हैं... तो, कियारा, अपना समय लें. जब आपका मन करे." उन्होंने कहा कि यह वही सलाह है जो उन्होंने अपने बच्चों-सोनम, रिया और हर्षवर्धन कपूर को दी थी. उन्होंने कहा, "मैंने कहा 'कोई दबाव नहीं, जब करना है करना, नहीं करना मत करो." बता दें कि राज मेहता द्वारा निर्देशित आगामी जुग-जुग जीयो में अभिनेता नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली के साथ एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें


Suhana Khan: पैपराजी को देख सुहाना खान कुछ इस तरह मुस्कुराई, यहां देखें क्यूट Video


Ad फिल्म की शूटिंग पर लेट पहुंचे थे Shah Rukh Khan, सेट पर पहुंचकर किया कुछ ऐसा कि जीत लिया टीम का दिल!